Friday, March 1, 2019

Why Network Marketing is Necessary. नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?


अपने काम से अपना खुद का भविष्य बनाईये की किसी और कासोचिये आप कितनी म्हणत करते हैं लेकिन क्या आपकी मेहनत का फल आप खुद खा पाते हैं? नहीं बल्कि आप अपनी कंपनी के मालिक के लिए मेहनत करते हैं तो क्यों आप भी अपने खुद के मालिक हो जाएँ /

नौकरी के द्वारा आप अपनी income को एक सीमा तक बढ़ा सकते हैं लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग आपकी income को बहुत तेजी से बड़ा सकता है सोचिये अगर आपका increment दुगुना तिगुना हो तो ?

ये आपका खुद का बिज़नस है आपकी मेहनत आपके बिज़नस को grow करेगी .

नौकरी में आप अपने time को पैसे के लिए बेच रहे हो इसलिए समय ख़तम पैसा आना ख़तम लेकिन यहाँ आप आपकी टीम आपके लिए काम कर रही है इसलिए आप चाहे रुक जाये income नहीं रुकेगी.

नौकरी की कोई security नहीं है लेकिन यहाँ आपकी लाइफ सिक्योर है. आखिर इतना पैसा जो कमा लोगे आप
आपको ५० साल तक job करने की जरूरत नहीं है बहुत कम समय में आप आप रिटायरमेंट ले सकते हो.

नेटवर्क मार्केटिंग में नौकरी की अपेछा आप को ज्यादा recognition and appreciation मिल सकता है और कौन फेमस नहीं होना चाहता क्या आप नहीं चाहते की लोग आपको जानें , पह्चाने?



जीवन आपका है इसे सुन्दर और शानदार बनाना आपके हाथ में है निश्चित ही पैसा सब कुछ नहीं है लेकिन पैसा बहुत कुछ तो जरूर है और यदि आपके थोड़े टाइम देने से ये शानदार बन सकता है 
तो फिर क्या बुराई है?



Best नेटवर्क मार्केटिंग प्लान

Thursday, January 3, 2019

How to Invite Prospects for Network Marketing | नेटवर्क मार्केटिंग के लिए लोगों को invite केसे करैं

How to Invite Prospects for Network Marketing | नेटवर्क मार्केटिंग के लिए लोगों को invite केसे करैं


नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने का पहला कदम लोगों को मीटिंग के लिए invite करना है लेकिन अक्सर लोग मीटिंग में आने से कतराते हैं तो आखिर हम उन्हें केसे inviteकरैं ये बहुत ही important कदम है
तो कुछ चीजें है जिन्हें आपको ध्यान रखना होगा किसी भी प्रोस्पेक्ट को call करने से पहले 

1. हमेशा मोबाइल फ़ोन से invite करने की कोसिस करे क्यंकि सामने मिलने पर प्रोस्पेक्ट सारी जानकारी तुरंत ही पाना चाहता है ऐसे में यदि आप के पास सारी जानकारी नहीं होगी तो आप उसे  सही जानकारी दे नहीं पाओगे 
2. फ़ोन पर केवल जरूरी बात ही करें बेकार की या बेवजह की बात न करें की फलां फलां कंपनी है इतना पैसा है वगैरह वगैरह, केवल invite करना है 
3. बात करते समय जोश में रहना है , उत्सुकता बनाये रखनी है साथ ही आपको खुद कंपनी में विश्वास होना जरूरी है , कोसिस कार्य की invite करते समय आप टहल टहल कर बात करैं इससे आपका रक्त प्रवाह ठीक रहेगा एवं आप विश्वास के साथ बात कर सकेंगे 
4. प्रोस्पेक्ट को कम से कम दो टाइम चॉइस दीजिये इससे दिमागी तौर पर वो एक के लिए तैयार हो जायेगा
5. प्रोस्पेक्ट को प्रेजेंटेशन से कम से कम 1 या 2 दिन पहले invite करैं बार बार call करने से negative इम्पैक्ट जाता है की आपको प्रोस्पेक्ट की जरूरत है 
६. आपकी बातों से कभी भी प्रोस्पेट को ये नहीं लगना चाहिए की आपको उसकी जरूरत है , ये बिज़नेस दोनों की लाइफ बनाने के लिए है न की आपके ब्याक्तिगत फायदे के लिए
7. अंत में मीटिंग point पर पहुचने से पहले प्रोस्पेक्ट से कंफ़र्म कर ले की वो समय पर पहुच रहा है ?

तो अभी से लग जाईये लेकिन ध्यान रखिये की आपको लगातार प्रयास करते रहने है क्योंकि सफलता प्रयास से ही मिलेगी 



Related Topics



Wednesday, January 2, 2019

नेटवर्क मार्केटिंग सफलता के लिए 5 कुंजी | 5 Core Steps of Network Marketing Success

नेटवर्क मार्केटिंग सफलता के लिए 5 कुंजी | 
5 Core Steps of Network Marketing Success

  1. सब कुछ एक duplicable तरीके से करें ताकि लोग अओका अनुकरण कर सकें , जिससे आप केवल कठिन नहीं बल्किस्मार्ट काम कर सकें
  2. अपनी ताकत पर ध्यान लगाओ; अपनी कमजोरियों को प्रायोजित करें। मतलब कमजोरियों को सुधारने का प्रयास करैं
  3. अपने कैलेंडर को नियंत्रित करें, या अन्य आपके लिए इसे नियंत्रित करेंगे। Alan Lakein said, “Time is life. It is irreversible and irreplaceable.To waste your time is to waste your life, but to master your time is to master your life and make the most of it.” तो यदि आप अपने समय को नियंत्रित नहीं करते हैं या समय की कीमत नहीं समझते हैं तो दुसरे आपको उसकी कीमत समझा देंगे.
  4. उन लोगों को भर्ती करें जिन्हें आप पसंद करते हैं,जिससे आपकी ऊर्जा सकारात्मक बनी रहे
  5. अपनी टीम को उनके लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करें, इससे आप के स्वयं अपने लक्ष्य तक पहुचना आसान हो जायेगा

Duplication का फार्मूला



Duplication का फार्मूला
आज में आप सब के साथ डुप्लीकेशन का मंत्र साझा करना चाह रही हूँ यह आपको सरलीकृत रूप में प्रभावित कर सकता हैलेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि यह वास्तव में काफी गहरा है।

तो आपको क्या चाहिए 
1. बड़ा समूह ये कोई भी हो सकता है आपके दोस्त , रिश्तेदार , पडोसी, या अन्य कोई , बस आपको बिना हिचके उनको अपने साथ सामिल करना है 
2. लोग जो आपसे जुड़े केवल कुछ ही कार्य करें और उन कार्यों को सरल रखें। सरल रखने से हर कोई उसे दोहरा सकता है , अक्सर लोग कम समय में सब कुछ करना चाहते हैं जिससे काम बहुत जटिल हो जाता है। जेसे की नया स्पोंसर सिर्फ साधारण सा इंट्रो दे वो भी effective तरीके से बस बाकी काम आप करिए 
3. और तीसरा आपको निरंतर समय के साथ ऐसा करने की आवश्यकता है। एक ठोस नेटवर्क का निर्माण दो से चार साल की योजना है कभी कभी ये पांच भी हो सकता है ।
इसलिए ये एक दिन या महीने या कुछ महीनो में होने वाला काम नहीं है आपको निरंतर अपने काम में लगे रहना पड़ेगा और ये निश्चित होगा

Tuesday, December 11, 2018

How to Earn Money Online in India

We all want to make money online from home. If we googled how to make money online there are lots of sites promising to provide online jobs. Many of these are just scams. So guys today i am going to tell you some of the most effective ways to earn money online from home.
There are various methods available like 


  • you-tube videos
  • Google ad-sense
  • Affiliate marketing
  • Free Lansing
  • Network Marketing

All above are very good options but the  most easy and less expertise taking business is Network Marketing. I am a You-Tuber and I use Affiliate Marketing too and I am also a Network Marketer . That is why I can easily tell you that Network Marketing is the best.

We are doing this from our childhood like using something and recommending it to our friends and family members and that's it. This is what we need to do in this business.


But before choosing any company you have to be alert as there are lot of such companies claiming themselves the best but many of them are just fake, so it is very important to understand this, that we should not fall in the trap of those fake companies as there initial benefits seems so good that anyone can easily fall in greed of those plans, so be realistic.


So which company should we opt?


We should consider some basic points



  • How the company is getting its benefit ? Definitely they will not pay you from there pocket.
  • What is the life of company? Mostly new companies do this kind of frauds.
  • Who are there Directors?
  • Is the company is registered under ministry of consumer affairs?
  • What is the base of plan ? is it product based or simple money circulation because  money circulation schemes are not legal in India.


for further reading you can read my blog "What is network marketing? "and you can ask any questions in comment box.



Saturday, December 8, 2018

Success Mantras for Network Marketing . नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के मंत्र


Success Mantras for Network Marketing

 
  •  Meditation


  •  Exercise


  •  दृढ निश्चय (Commitment) :- आप अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें और अपना 100% दें मेहनत व लगन से बड़े से बड़ा मुश्किल कार्य आसान हो जाता है| अगर लक्ष्य को प्राप्त करना है तो बीच में आने वाली बाधाओं को पार करना होगा, मेहनत करनी होगी, बार बार दृढ़ निश्चय से कोशिश करनी होगी|
  • असफल लोगों के पास बचने का एकमात्र साधन यह होता है कि वे मुसीबत आने पर अपने लक्ष्य को बदल देते है|”
  • अगर आपको सफल होना है तो अपने लक्ष्य पूरे करने की आदत बनाईये न कि उन्हें बार बार बदलने की| अगर आपका अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय नहीं है तो आपके confidence का गिरना तय है|
Your determination/goals in written- 

  • how many prospects this week? How many phone calls? How many new friends? -: read/modify it everyday – अपनी लिस्ट को रोज update करिए


Make list of prospects in written – watch it everyday 

  • अपने प्रोस्पेक्टस की लिस्ट बनाइये और रोज चेक करिए इससे आपको काफी help मिलेगी


Read motivational books daily at least for 30 minutes


 Self confidence – very important


 Knowledge about company 

  • जिस कंपनी में आप जुड़ना चाहते हो उसके बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए और ये ध्यान रखिये की कंपनी जितनी पुरानी है उतनी सेफ है.


 Knowledge about network marketing

  • नेटवर्क मार्केटिंग के विषय में जानकारी होना अनिवार्य है क्योंकि जबतक आपको इसका ज्ञान नहीं होगा आप स्वयं को confident फील नहीं कर पाओगे


 Knowledge about products 

  • प्रोडक्ट्स जो आपकी कंपनी बनाती या बेचती है उसकी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए 

अब सबसे important प्रश्न की market में available बहुत सी company से कौन सी कंपनी चुनी जाये ?
तो मेरे हिसाब से बहुत सी कंपनी market मैं हैं जो MLM में बहुत अच्छा कर रही हैं आप ऊपर दिए पॉइंट्स पढ़कर अपने विवेक से कोई अच्छी company select कर सकते हैं .
चूँकि में खुद safe shop company से जुडी हूँ इसलिए safe shop का समर्थन करती हूँ आप बेझिझक इस कंपनी से जुड़ सकते हैं क्योंकि मेने खुद इसका पूरा अध्ययन किया है
safe shop  के बारे में बाकी जानकारी आप मेरे इस ब्लॉग से हासिल कर सकते हैं.

Duplication का फार्मूला

Thursday, December 6, 2018

Safe Shop | Joining Benefits


SAFE SHOP
सबसे कम समय में सबसे कम इन्वेस्टमेंट करके लाखों की income देने वाली कंपनी है सेफ शॉप |
मात्र 2 लोगो के साथ मिलकर एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कराने की छमता रखने वाली best कंपनी है सेफ शॉप|
सेफ शॉप एक डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है| जो सक्सेस सपोर्ट सिस्टम पे मल्टी लेवल मार्केटिंग सिस्टम से काम करती है | ये कंपनी अभी तक 1100 + करोड़पति इंडिया को दे चुकी है |
अब आप एक भरोसेमंद कंपनी से जुड़कर लाखों की Income कर सकते हैं और अपनी की एक ROYAL पहचान बना सकते हैं।
सेफ शॉप कंपनी इंडिया की कंपनी है | जो की सन 2001 से अभी तक बहुत ही बिस्फोटक रूप से चलती आ रही है और अभी तक चली आ रही है यह कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत ISO सर्टिफाइड है | यह इंडिया की पहली ऐसी MLM कंपनी है जो ISO  सर्टिफाइड हैं

सेफ शॉप के सभी क़ानूनी दस्तऐवजों को देखने के लिए http://www.safeshopindia.com/dm/static/legal लिंक पर click करे

बिजनेस प्लान व ज्वाइनिंग in SAFE SHOP
Safe Shop में जॉइनिंग के लगभग 40 से अधिक पैकेज उपलब्ध हैं |आप कोई भी एक पैकेज चुन सकते हैं|और एक बेहतरीन जीवन की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं |
आपको जीवन में सिर्फ एक बार कोई पैकेज लेना है उसके बाद जीवन भर केवल इनकम उठानी हैं|
इस बिज़नेस में इनकम क्वालीफाई करने के लिए हर किसी को सिर्फ 2 जोइनिंग करानी होती है --Left और Right 
इस तरह से यदि आपके Upline के द्वारा कोई Extra जोइनिंग होती है तो उसका बेनिफिट आपको भी मिल सकता है |
First Pair Income = 1400/- रुपये व Next Pair Income = 1000/- रुपये |
सभी लेवल पर प्रति पेअर 1000/- रुपये की Income होती है
Weekly Capping = 200 Pair = 200 x 1000 = 200000/- रुपये
क्लोजिंग व इनकम पेआउट साप्ताहिक होता है |
आपको सिर्फ 2 लोगों को अपने साथ इस बिज़नस के लिए recruit करना है और उन दोनों को help करनी है की वो अपने दो associates को recruit करे
अब यदि आप इस बिज़नेस में अपना थोडा-सा भी समय देकर 1 महीने में अपनी 2 सेल करते हैं और आपके टीम में आने वाले सभी लोग औसतन 1 महीने में अपनी सिर्फ 2 सेल करते हैं तो आने वाले 1 से 2 सालों में आप अपनी व अपने परिवार की लाइफ में ढेर सारी खुशियाँ ला सकते हैं |

यानि कि यदि आपकी टीम में आने वाला हर कोई अपनी सिर्फ 2 जोइनिंग करता है तो आप 1 साल में 40 लाख रुपये की इनकम तो करेंगे ही साथ ही साथ आपका एक बहुत बड़ा नेटवर्क खड़ा हो जायेगा जिसमें से सिर्फ 5% से 10% लोग यदि काम करते हैं तो आपको हर हफ्ते लाखों की इनकम होती रहेगी |
अब मान लो , यदि आपके टीम में बहुत स्लो भी काम होता है, जैसे कि टीम में सभी लोग यदि अपनी 2 सेल 1 महीने के बजाय 3 महीने में करते हैं तो आप 3 साल यानि कि 36 महीने में ये 40 लाख की इनकम कर लेंगें |
36 महीने में 40 लाख --- जो कि एक महीने की Average इनकम 1 लाख से भी अधिक है |


अधिक जानकारी के लिए या जोइनिंग के लिए अपना नो कमेंट करैं या नीचे नो पर whatsapp करैं
7275733310


Disclaimer
इस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी सामान्य उद्देश्यों के लिए है और मैं किसी भी डायरेक्ट सेलर एसोसिएट अथवा किसी व्यक्ति के द्वारा कम्पनी की तरफ से किये गये दावे/प्रस्तुतीकरण/प्रलोभन आदि के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेती हूँ |
Safe Shop कंपनी की मुख्य वेबसाइट www.safeshopindia.com हैं, अतः आप किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने सीनियर लीडर से अथवा कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए Helpline Number पर ही संपर्क करें |
धन्यवाद !